सिगरा पुलिस द्वारा पुलिस के संरक्षण मे सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला दहन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओ पर मुकदमा दर्ज करने की मांग।
भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के परिवार पर भदोही के पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ रोष व्यक्त कर कारवाई की माॅग रखी।
सपा कार्यकर्ताओ के उपर फर्जी मुकदमे लगाकर उत्पीड़न बंद करने के लिए सौपा पत्रक।
वाराणसी 18 सितंबर भदोही के विधायक जाहिद बेग के परिजनो को फंसाए जाने एवं पुलिस दुव्र्यवहार एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला जलाए जाने एवं सपा कार्यकर्ताओ के उपर फर्जी मुकदमे को लेकर आज सपा नेताओ ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर रोष व्यक्त करते हुए पत्रक सौपा। सपा के एम एल सी आशुतोष सिन्हा एवं सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड के अगुवाई मे आज एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कहा कि सपा कार्यकर्ताओ को पुलिस उत्पीड़न कर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेज रही है एवं विगत दिनो सिगरा पुलिस के संरक्षण मे भाजपाईयो ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला जलाया मगर पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नही कि यदि पुतला फेकने वालो के खिलाफ कार्रवाई नही होती है तो सपाई भी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे सपा नेताओ ने ए डी जी से भी मुलाकात कर भदोही के विधायक जाहिद बेग के परिवार को फंसाए जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। दोनो नेताओ ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर से कहा कि जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव एवं लालमन यादव प्रधान को बडागांव थाने की पुलिस नेताओ को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज चुकी है। पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर से कहा कि कोतवाली पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ता प्रभाकर यादव को पुलिस उत्पीड़न कर पुरे परिवार पर गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न कर रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने सपा नेताओ के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समस्त शिकायत को अलग अलग थाना प्रभारीयो को निर्देशित कर गलत ढंग से कारवाई करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा राष्टीय सचिव इस्तकबाल करैशी जिला महासचिव आनंद मौर्य उमेश यादव मनीष सिंह सत्य प्रकाश सोनकर प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट दिलशाद अहमद दिलीप कश्यप अजय फौजी विवेक यादव दीपचंद गुप्ता एडवोकेट नीरज यादव होरी गुप्ता जौहर प्रिंस आदि लोग उपस्थित थे।