वाराणसी :- तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है… अदम गोंडवी की ये लाइनें काशी के बिजली अफसरों पर एकदम सटीक बैठती हैं। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा काशी में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मैदागिन स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया।
बिजली अफसरों से बिजली व्यवस्था का हाल पूछा तो अफसरों ने बताया कि पिछले कुछ साल में इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ होने से अब विद्युत आपूर्ति बहुत बेहतर है। पिछले 11 दिनों में एक बार भी किसी भी फीडर पर शटडाउन लेने की परिस्थिति उत्पन्न नहीं हुई है।
जबकि खुद बिजली निगम के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। सोमवार को बिजली निगम के एमडी ऑफिस परिसर में ही मंडुवाडीह उपकेंद्र पर ट्रांसफाॅर्मर में ब्लास्ट होने के चलते 3 घंटे तक शटडाउन लिया गया। सोमवार को ही बड़ी गैबी में ट्रांसफाॅर्मर और तार जलने के कारण शटडाउन लिया गया।
शनिवार को दक्षिणी ककरमत्ता इलाके में ट्रांसफाॅर्मर में खराबी के चलते करीब 11 घंटे तक शटडाउन लिया गया। रविवार को अवलेशपुर में एक पोल टूट कर गिरा तो शटडाउन लिया गया और उसे ठीक होने में करीब छह घंटे लग गए। इससे अवलेशपुर, कंदवा, शाहिद के आसपास करीब छह घंटे तक बिजली गुल रही। यह पिछले तीन दिनों के ही कुछ मामले हैं।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना ही कहीं न कहीं शटडाउन लिया जा रहा है। अंडर ग्राउंड केबिल फाॅल्ट होने पर भी कई बार शटडाउन लिया जा चुका है, लेकिन बिजली अफसरों ने वाहवाही के लिए ऊर्जा मंत्री को ही सच्चाई से दूर रखा।
जब ऊर्जा मंत्री ने बिजली अफसरों से सुना कि शटडाउन नहीं लिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में अमूल-चूल परिवर्तन बाबा विश्वनाथ की कृपा से और प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयास, प्रेरणा और मारदर्शन से संभव हो सका है।
हालांकि ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि गर्मी में किसी भी प्रकार से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो, जो भी अनुरक्षण कार्य कराए जाए, वहां एक ही समय में पूरे कर लिए जाए, एक ही दिन बार-बार शटडाउन लेकर के आपूर्ति बाधित न की जाए।
बारिश में लोगों को कीचड़, गंदगी का न करना पड़े सामना
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोमवार की देर शाम तेलियाबाग तिराहा, अंधरापुल के पास हो रहे नाला सफाई का औचक निरीक्षण किया। चौकागढ़, रनिया महल के निकट आधुनिक मशीन से की जा रही सफाई कार्यों को देखा। इसके साथ ही नदेसर धोबीघाट में हो रहे नाला सफाई का औचक निरीक्षण किया।
नगर विकास मंत्री ने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। नाले-नालियों की साफ-सफाई में मैन और मशीन का प्रयोग कर समय पूरी कराई जाए। कहीं पर भी जलभराव की समस्या न हो।
बरसात में लोगों को कीचड़ और गंदगी का सामना न करना पड़े, दैनिक सफाई और डोर-टू-डोर कूड़ा उठान पर विशेष ध्यान दें। पूरी दुनिया से पर्यटक एवं श्रद्धालु हर समय यहां आते रहते हैं, उनके लिए नगर की व्यवस्था वैश्विक स्तर की हो, इसके पूरे प्रयास किए जाएं। मरीमाता मंदिर के पास हो रहे नाला सफाई का निरीक्षण किया।
इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेंद्र कुमार चौधरी मौजूद रहे। इससे पहले ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को भोजूबीर स्थित राजर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

