11 हजार वोल्ट वाले तार के संपर्क में आने से हुआ हादसा
हाजीपुर में करंट लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की है। ग्रामीणों का कहना है कि डीजे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौत का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
ग्रामीणों के अनुसार मरने वालों में धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रवि कुमार, स्व लाला दास के पुत्र राजा कुमार, स्वर्गीय फुदेना पासवान के पुत्र नवीन कुमार, सनोज भगत के पुत्र अमरेश कुमार, मंटू पासवान के पुत्र अशोक कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र कालू कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र आशी कुमार, और चंदेश्वर पासवान के पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं।
11 हजार वोल्ट के तार से घायल होने वालों में उमेश पासवान के पुत्र राजीव कुमार(17) सहित तीन लोग हैं। फिलहाल अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
Next Article 7 को हरियाली तीज और 9 को नाग पंचमी
Related Posts
Add A Comment