रोहनिया-वाराणसी।सावन मास में कांवरियों के लिए प्रशासन द्वारा हाईवे का एक रूट सुरक्षित होने से हाईवे के दूसरे रूट पर एक ही सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की आवागमन होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट की सिलसिला जारी है जिसके दौरान राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हाईवे पर रविवार की भोर में लगभग 3 बजे हनुमान मंदिर के पास ओवरटेक के दौरान ट्रक तथा ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रेलर सवार मकरंदगड़ी मथुरा निवासी ड्राइवर गरीब खान तथा खलासी शौकीन खान गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के दौरान ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह तथा एनएचएआई विभाग के हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी दिवाकर सिंह व आजाद कुमार चौहान ने एम्बुलेंस से उक्त दोनों घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। उसके बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त दोनों ट्रकों को किनारे हटाकर सुचारू रूप से आवागमन चालू कराया।
बीरभानपुर हाईवे पर ट्रक व ट्रेलर में आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से घायल
Previous Articleएमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
Next Article अब अंतरराज्यीय ई-बसों का संचालन होगा शुरू
Related Posts
Add A Comment