वाराणसी: ब्रांड बाजार धमाका सेल का उद्घाटन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने किया।
और यह मेला 3 दिन का लगा हुआ है जिसमे 50 स्टाल लगे हुए हैं 1 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की आयु के लोग बच्चे लेडीज जेंट्स बुजुर्ग सभी वर्गों के लिए डेली वियर से लेकर पार्टी वियर तक के कपड़े जूता चप्पल टिफिन बोतल सभी प्रकार के सामग्री एक ही छत के नीचे एकत्रित है यह मेला आगरा के व्यापारी मैनेजिंग डायरेक्टर शाहरुख खान ने पहली बार बनारस में लगाया है और वह व्यापारी बहुत ही खुश है उद्घाटन होते-होते पूरा हाल ग्राहकों से भर गया था और थोड़ा उम्मीद है कि व्यापारी तीन दिन से खींचकर पूरे 7 दिन यह सेल लगाएगा बनारस के लोगों को सस्ते दरों पर अच्छा सामान सही चीज मिलेगी इस कार्यक्रम में कविन्द्र जायसवाल शिव प्रकाश चांदनी श्रीवास्तव सोनी खान प्रिया अग्रवाल निर्मला देवी जय केसरी आरती शर्मा बंटी सोनकर सुनील चौरसिया सुनील निगम शाहिद कुरेशी सुनील गुप्ता और भी संस्था के 50 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
ब्रांड बाजार धमाका सेल का उद्घाटन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने किया
Previous Articleवंदेभारत कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया गया
Related Posts
Add A Comment