वाराणसी। दुर्गा मातृ छाया शक्तिपीठ की संस्थापिका साध्वी गीतांबा तीर्थ ने स्वामी सच्चिदानंद द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि काशी के संत जल्द ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे और इस विषय में कानूनी कदम उठाएंगे।
सोमवार को रविदास पार्क स्थित आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में साध्वी गीतांबा ने कहा कि स्वामी सच्चिदानंद को सनातन संस्कृति, वेद और उपनिषद का सही ज्ञान नहीं है। अगर वह धर्मग्रंथों का सही अध्ययन करें, तो इस तरह की अनुचित टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सनातन संस्कृति और देवी-देवताओं पर गलत टिप्पणी करना अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ कड़ा विरोध किया जाएगा।
साध्वी गीतांबा तीर्थ ने स्वामी सच्चिदानंद को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें ज्ञान और तर्क की शक्ति है, तो वह काशी आकर शास्त्रार्थ करें या जहां चाहें वहां इस विषय पर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर एक बैठक होगी, जिसमें आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
गौरतलब है कि स्वामी सच्चिदानंद ने अपने एक वीडियो में राधा रानी पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे संत समाज और सनातन धर्म के अनुयायियों में रोष व्याप्त है।