श्याम जादू जी ने कबीर प्रकट स्थल में मत्था टेका
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जादू जी ने संत कबीर महाराज जी की प्राचीन प्राकट्य स्थल में मत्था टेका और कबीर साहब के जीवन दर्शन के अनेक विषयों पर चर्चा किय एवं यहां पर हो रहे हैं विकास कार्यों का सराहना किया कि कार्य अच्छा हो रहा है श्याम जाजू जी वे अपने पत्नी के साथ कबीर प्रकट स्थल पर पधारे थे उन्होंने कहा कि कबीर साहब की वाणी अद्भुत है समाज को दिशा देने वाला वाणी है आज तक कबीर के वाणी को पढ़ते थे आज उनकी स्थल पर आकर अच्छा लगा कबीर साहब की इस स्थल का दर्शन करने को मिला धन्य हुआ कबीर प्राकट्य स्थली के पीठाधीश्वर महंत गोविंद दास शास्त्री ने कबीर अमृत चेतन पत्रिका भेंट कर चादर ओढ़ का सम्मानित किया साथ में सुमित अंकुर सिंह से आशीष गुप्ता दयाल दास आदि लोग मौजूद रहे।