वाराणसी: शिक्षक दिवस पर गोपी राधा एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा स्थापित भारत रत्न डॉ. भगवान दास चेयर द्वारा दिया गया यह सम्मान
शिक्षकों के प्रति ऋणी है पूरा समाज नीरज शेखर राज्यसभा सांसद
वाराणसी शिक्षक समाज को पूर्ण बनाता है। छात्र आजीवन अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलते। बच्चों को हमेशा अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। यह बातें राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहीं। वो शिक्षक दिवस पर गोपी राधा बालिका इण्टर कॉलेज रवींद्रपुरी में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक बच्चे को समाज में उल्लेखनीय बनाने का काम शिक्षक करते हैं।
सम्मानित अतिथि प्रो. नागेंद्र पाण्डेय अध्यक्ष श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने कहा कि गुरुओं का जीवन में बड़ा योगदान होता है। इस अवसर पर प्रो. योगेंद्र सिंह संस्थापक कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया प्रो. पुष्कर रंजन चिकित्साविद् एवं भारतरत्न भगवानदास के प्रपौत्र ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में काशी की 9 विभूतियों को भारत रत्न डॉ. भगवान दास शिक्षा रत्न सम्मान दिया गया। यह सम्मान गोपी राधा एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा स्थापित भारत रत्न डॉ. भगवान दास चेयर की ओर से घोषित किया गया था।
सम्मान समारोह में प्रो॰ एस. एन. संखवार निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू प्रो॰ योगेंद्र सिंह संस्थापक कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया प्रो॰ कविता शाह कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर प्रो॰ पतंजलि मिश्रा अध्यक्ष वेद विभाग संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय बीएचयू डॉ॰ सुनील विश्वकर्मा अध्यक्ष ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ डॉ॰ मुक्ति पाण्डेय प्रशासनिक अधिकारी दिल्ली पब्लिक स्कूल डॉ॰ संजय कुमार वरिष्ठ विज्ञान अध्यापक श्री रामकृष्ण विद्यामंदिर इंटर कॉलेज सिद्धगिरी बाग सीए राज के अग्रवाल संस्थापक एवं सीईओ स्टडी एट होम को दिया जाएगा। इसके अलावा अर्चित देवा को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2023 में 357 रैंक प्राप्त करने के लिए भारत रत्न डॉ. भगवान दास मेधा सम्मान दिया गया। सभी सम्मानित हुए विद्वानों की प्रशस्ति विद्यालय के उप प्रबंधक डा. अभिनव भट्ट ने पढ़ी।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के सचिव डा. मनोज कुमार शाह व धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विवेक साह ने किया। निदेशिका डा. शालिनी शाह ने निर्देशन एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्मृति साह उप निदेशिका सलोनी शाह ने संयोजन किया।
भारत रत्न डॉ. भगवान दास शिक्षा रत्न से सम्मानित हुई 9 विभूतियां
Related Posts
Add A Comment