वाराणसी: डर्बी शायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व मेंभारत रतन स्वर्ग लता मंगेशकर का 95 व जन्मदिन पीतर कुंडा के कुंड पर मछलियों को चारा खिलाकर मनाया गया शकील ने कहा आज ही के दिन 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर जी का उनका जन्म मध्य प्रदेश इंदौर शहरमें पंडित दीनानाथ मंगेशकर शेवती घर जन्म हुआ शकील ने कहा कि आज लता जी हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी यादें उनके गीत है आज भी हमारे दिलों पर राज कर रहा है शकील ने कहा की फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन का 80 साल फिल्मी दुनिया को दिया और अपनी आवाज मीना कुमारी मधुबाला हेमा मालिनी राखी रेखा नूतन और आखिरी समय माधुरी दीक्षित श्रीदेवी एक्टर को अपनी आवाज देकर बुलंदी तक पहुंचा आज उनके जन्मदिन पर उनको शिद्दत से याद किया जा रहा हैदर मुलाई बालेश्वरमा मोहसिन राजा मोहम्मद अली मोहम्मद शाहिद नारायण शर्मा बफती खान फैसल राज जायसवाल राहुल जयसवाल शाहिद आलम प्रदीप कुमार गुप्ता चिंतित बनारसी इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।
भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर का 95 वा जन्मदिन पितर कुंडा के कुंड पर मछलियों को चारा खिलाकर मनाया गया
Previous Articleकुलपति के अधिकारों को ठेंगा दिखाते हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. “रजनीश कुंवर”
Next Article पितृपक्ष में संकल्प अन्नक्षेत्र ने किया प्रसाद वितरण
Related Posts
Add A Comment