संस्कृत भाषा कठिन नहीं है अपितु अत्यंत सरल है – प्रो हरिप्रसाद अधिकारी
आज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत संस्कृत भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता में विजेता–
प्रतियोगिता में शालिनी पांडे प्रथम, शिवरामदास जी द्वितीय और,श्री राम प्रपन्न ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर हरि प्रसाद अधिकारी ने कहा कि संस्कृत भाषा कठिन नहीं है अपितु अत्यंत सरल है। केवल इसको समझने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत है। इसमें बहुत सा ज्ञान समाहित है। संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक डॉक्टर कुंज बिहारी द्विवेदी ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर नितिन आर्य ने किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर जयंत पति त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्रा , डॉक्टर आशीष मणि त्रिपाठी , डॉक्टर लेखराज उपाध्याय, हरिशंकर चतुर्वेदी , साक्षी पाण्डेय, उज्ज्वल पाण्डेय सहित विश्वविद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

