हापुड़ (मनीष कुमार) मदर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग में विज्ञान प्रदर्शनी में 15 पन्द्रह ग्रुप बनाये गये। जिसमें पहले ग्रुप में जल चक्र के बारे में दर्शाया गया दूसरे ग्रुप में पर्यावरण बचाओं के दिन और रात. वायुमण्डल की परते, दांतो के प्रकार, हीटर, त्यर्थ पानी का सही इस्तमाल करना, बंद से सिंचाई, ज्वालामुखी, चंद्र ग्रहण तथा सूर्य ग्रहण कब लगता है, वर्षा संचयन वायु को फिल्टर, किड्नी के कार्य तथा विप्युत उत्पादन इन सभी विषय पर बच्चों ने प्रस्तुति दी है। जिसमे हमारे विद्यालय के बच्चे शगुन, रिचा, रिचा. इशिका, परी निमिषा, विधि, दिशी, मानव, दीपक, बुद्ध, शील, मयंक, खुशी, हांसिका सौमिया, मंयक जतिन अंश. भूमि जस्सी, ईशिका, जानकी, अंश, प्रिन्स, नवीन, राजीव गुलशन, रजत, राहुल, गुजन दिशा, शशांत, भविष्य, देवराज राखी, चंचल, अपर्णा रोहिनी,अमन देव, जिया, प्रतीक, समर मयक सिद्धार्थ पुनित अभय सोनित आंशका तनवी, तनिषा, नैतिक हिमांशु विशाल, आदित्य, शगुन, नितिन, निखिल, उदित, वंशिका कनक, दीपांशु विकास, आदि बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुती दी, इस बीच हमारे अतिथिगढ़ चेयरमैन पुष्पा देवी, के पी , सन्देश (SI) गंगाराम रूसी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और हमारे स्कूल के मुख्य अध्यापक, देवीन्दी गौतम, दीपक, गौतम, शिवम कुमार, हिमांशु कुमार, रिशांत गौतम, रिशभ गौतम विक्रांत , रिकी, पिंकी, सविता , सोनम शीमा, पुजा, निकिता, संजयवती,ज्योति नें सहयोग किया ! हमारे स्कूल की प्रधानाचार्य मिथलेश ने इस विज्ञान प्रदर्शनी को अच्छे से अच्छा और बढ़िया बनाने की प्रेरणा दी, और समस्त साफ व बच्चों को धन्यवाद दिया
Related Posts
Add A Comment

