वाराणसी: वाराणसी मनोविज्ञान विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह गौतम सहसंयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी रहे। उन्होंने कहा कि टैबलेट वितरण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के विकास का सुलभ अवसर प्रदान किया गया है। देश के युवाओं को तकनीकी ज्ञान से सशक्त होने के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस मौके पर उन्होंने विभाग के शोध एवं स्नातकोत्तर के 97 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. रश्मि सिंह ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट के सही उपयोग करने एवं अपने ज्ञान को विस्तारित करने का आवाहन किया। टैबलेट वितरण योजना काशी विद्यापीठ के समन्वयक डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को डिवाइस प्राप्त करने हेतु सुझाव दिय। संचालन डॉ. मुकेश पंथ एवं आभार ज्ञापन डॉ. प्रतिभा सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल डॉ. संतोष कुमार सिंह डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव डॉ. पूनम सिंह डॉ. कंचन शुक्ला डॉ. दीपमाला सिंह बघेल सरिता सिंह डॉ. रविकांत सिंह चंद्रदीप आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment