Varanasi: श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज, वाराणसी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती तथा महाराज श्री अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह ,भूतपूर्व अध्यक्ष , इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, वाराणसी थे जिन्हें प्रबंधन डॉ. मधु अग्रवाल एवं प्रो. आकाश ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की विषय स्थापना करते हुए प्रो. आकाश ने कहा कि इस सेवा पखवाड़ा का प्रारंभ 17 सितंबर 2024 से हुआ है और इसका समापन 2 अक्टूबर अर्थात् गांधी जयंती को होगा। जिसके अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर भारत ‘ कार्यक्रम मनाया जाना है । महात्मा गांधी को युगदृष्टा बताते हुए उनके पर्यावरण महिला शिक्षा, जल प्रभंजन से संबंधित विचारों को बताया एवं अहिंसा,पत्नी धर्म के मार्ग पर चलने की सलाह दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ.मधु अग्रवाल ने की और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान से भारत की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेगी और देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकेंगी। इस अवसर पर उन्होंने सशक्त नारी , सशक्त देश का नारा भी छात्राओं को दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे जिसे राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान मिला। स्वच्छ भारत का स्वप्न बापू ने देखा था और इसके लिए वह आजीवन प्रयासरत रहे। सेवा पखवाड़ा मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि हमारे अंदर सेवा की भावना जागृत किया जा सके और हम देश की सेवा में अपना योगदान दे सके। यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 26.9.2024 को छात्राओं के मध्य ‘आत्मनिर्भर भारत ‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता पांडेय ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में डॉ. नंदिनी पटेल ,डॉ. प्रिया भारतीय डॉ. प्रतिभा तिवारी डॉ. सुमन गौरव एवं डॉ. कंचनमाला यादव , डॉ मीना अग्रवाल,डॉ भावना शर्मा इत्यादि अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रही।
महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा है – राजीव कुमार सिंह
Related Posts
Add A Comment