वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेख के शाहपुर गांव के पास हाईवे पर गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूल के लिए बच्चे को लेकर बस पकड़ने जा रही मां व बेटे को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। घायल मां व बेटे को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल बेटे शिवम (12) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
ये है पूरा मामला
शाहपुर गांव निवासी अच्छे लाल राजभर की पत्नी रानी देवी (35) का पुत्र शिवम (12) को चौबेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता था। गुरुवार की सुबह उसे वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर गांव के पास बस पकड़ाने गई थी। इंतजार करते समय एक अनियंत्रित कार तेजी से दोनों को कुचलते हुए कुछ दूरी पर जाकर एक गड्ढे में पलट गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महिला को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। उधर, कार चालक अविनाश पुत्र मृत्युंजय, पत्नी मिना सिंह व पुत्र प्रखर भी घायल हो गए। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार को अपने कब्जे में ले लिया है।