सृजन कशी मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के डॉ अमित सिंह एवम डॉ. पंकज भट्ट व उनकी टीम ने वृद्ध माताओं के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक दवाइयाँ नि:शुल्क दीं। इसके साथ ही प्रत्येक महिला को दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री की किट भी प्रदान की गई।
इस सेवा कार्य में प्रतिधि सेवा संसथान के अध्यछ श्री वीरेन्द्र कुमार एवं एडवोकेट शशिकला भारती, सौरभ सिंह, हर्षिता जायसवाल, रत्नामणि मिश्रा, विकास राजभारती , सुकृति , दिव्या राज भारती , अनु कुमारी, विकास जी नेहा द्वेदी एवम् आशा भवन के संचालक जोसफ सर एवम ऐड मैट्रिक्स एवं माय मीडिया क्लिनिक उनकी समस्त टीम समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह आयोजन मातृत्व को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि रहा।