Varanasi: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन पूनम मौर्य अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी की उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारी चिरईगाव व चोलापुर की जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे, अरुण कुमार अधीक्षक (राजपत्रित), अनिल कुमार चौरसिया छात्रवास अधीक्षक एवं समाज कल्याण विभाग के सभी ब्लाकों के ए.डी.ओ० समाज कल्याण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में चोलापुर ब्लाक के 22 , सेवापुरी ब्लॉक 15, काशी विद्यापीठ ब्लाक 09 एवं चिरईगांव ब्लाक के 32 कुल 78 नवदम्पत्ति वैवाहिक सूत्र में आवद्ध हुए। नवदम्पत्ति को विवाहोपरान्त उपहार स्वरूप” गृहस्थी के जरूरी सामान दिये गये जल्द ही कन्या के बैंक खाते में धनराशि रु० 35000.00 ( पैतीस हजार) का हस्तान्तरण भी कर दिया जाएगा। अन्त में नवदम्पत्तियों को उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों, कर्मचारियो
द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 78 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
Previous Articleनमामि गंगे ने नमो घाट पर पर्यटकों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
Related Posts
Add A Comment