वाराणसी।जिस तरह से द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने समस्त मानव जाति की रक्षा की थी,उसी तरह से वर्तमान समय में भारत में यादव समाज सनातन धर्म की रक्षा की अगुवाई कर रहा है।उक्त विचार प्रांत संयोजक कुटुंब प्रबोधन डॉ०शुकदेव त्रिपाठी ने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा कचहरी पर एक महिला कॉलेज में आयोजित ‘भारतीय लोकतंत्र में यादव समाज की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी में व्यक्त किया।बीएसएनल के पूर्व महाप्रबंधक राजीव यादव ने स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को वोट देने की वकालत की।कार्यक्रम संयोजिका शालिनी यादव ने यादव समाज को मजबूत करने के लिए उसे नई राजनीतिक विचारधारा और नए नेतृत्व के साथ कार्य करने पर बल दिया ।संगोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें जिसमें प्रकाश यादव,विनोद यादव अध्यक्ष गोवर्धन पूजा समिति,काशी यादव,राजेंद्र यादव,रामाधार यादव,इंजीनियर मनोज यादव,दिनेश यादव,मनराज यादव एवम जय प्रकाश यादव आदि शामिल रहे।अतिथियों का स्वागत रामसूरत यादव ने किया जबकि डा०रवि यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।संगोष्ठी का संचालन अरुण यादव एवम अध्यक्षता केके सिंह यादव,पूर्व जनपद न्यायाधीश ने किया ।संगोष्ठी के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।डॉ० रवि यादव और संयोजिका शालिनी यादव ने मंचासीन अतिथियों का पटका एवम स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अमरनाथ यादव को महानगर महासचिव का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
Related Posts
Add A Comment