शिक्षाशास्त्र विभाग, काशी विद्यापीठ में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी। शिक्षाशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के सह संयोजक महेंद्र सिंह गौतम ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को तकनिकी रुप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी का युग है, जिसमें हमारे देश के युवाओं को तकनीकी उपकरणों से युक्त होना अति आवश्यक है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने कहा कि यह योजना युवाओं में डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल डिवाइस के माध्यम से अपने ज्ञान को विस्तारित करने हेतु सशक्त बनाने की एक योजना है। उन्होंने डिजिटल डिवाइस के सदुपयोग हेतु विद्यार्थियों से आग्रह किया। योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि उच्च शिक्षा में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को उक्त कार्यक्रम का लाभ मिलना है। ऐसे विद्यार्थी जिनको अभी तक डिवाइस प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें भविष्य में अवश्य ही प्राप्त होगा।
प्रो. रमाकांत सिंह ने बताया कि इस तरह की योजनाएं निश्चित रूप से उच्च शिक्षा में अध्यनरत युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीणा वादिनी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर अवसर पर प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. ध्यानेंद्र कुमार मिश्र, विनय सिंह, संतोष कुमार, रमन, राकेश, चंद्रशेखर, राजेश, संजीव, रविरंजन आर्य आदि उपस्थित रहे।