हापुड़ (मनीष कुमार) मंगलवार को संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन व उपाध्यक्षा रम्या रामाचन्द्रन के जन्मदिन के अवसर पर सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्षा रम्या रामाचन्द्रन ने ग्राम अनवरपुर की कुछ गरीब विधवा महिलाओं एवं उनके आश्रित (18 वर्ष तक के) परिजनों को एक वर्ष तक मुफ्त चिकित्सा देने की घोषणा की है इस अवसर पर ग्राम अनवरपुर के ग्राम प्रधान नरेश सैनी एवं कुछ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० बरखा गुप्ता, डॉ० आर के सहगल, डॉ० जे०के० गोयल, डॉ० वाई०सी० गुप्ता फार्मेसी कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्या मनोहरी, संस्थान के निर्देशक आर० दत्त, जनरल मैनेजर एन० वरधराजन एच०आर० मैनेजर डी० लुकरेशिया रूबावथी मैनेजर एव सभी वरिष्ठ चिकित्सकगण अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रम्या रामाचन्द्रन ने अपने जन्मदिन पर ग्राम अनवरपुर की गरीब विधवा महिलाओं को एक वर्ष तक मुफ्त चिकित्सा देने की घोषणा
Related Posts
Add A Comment

