वाराणसी राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण अंतर्गत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाराणसी नगर निगम के पार्षद विवेक चंद्र ने विभाग के परास्नातक के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह योजना युवाओं को सबल एवं सशक्त बनाने के लिए है। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया को मूर्त रूप प्रदान करने में एक प्रभावी कदम साबित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ़ ने कहा कि आज का भारत और भारत का युवा वर्ग तकनीकी ज्ञान में आगे निकल चुका है और दुनिया के अन्य देशों के साथ कदमताल करता आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस टैबलेट का प्रयोग वे सही दिशा में करेंगे। संचालन सहायक नोडल टैबलेट डॉ. रवि प्रकाश सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक नोडल टैबलेट डॉ. विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. सूर्यभान प्रसाद डॉ. रेशम लाल डॉ. जयदेव पाण्डेय डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम सहित विभाग के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
Previous Articleनगर निगम द्वारा जारी की गयी थी भवन स्वामी को नोटिस
Related Posts
Add A Comment