वाराणसी :- रामनगर स्थित दुर्गा मन्दिर के समीप काशिराज परिवार की खाली पड़ी जमीन पर खून से लथपथ 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शव मिलते ही हत्या की आशंका जताई.
जानकारी होते ही रामनगर पुलिस के साथ डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल पहुंचे
मौके पर पहुंचे डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि मृतक पास में स्थित एक निजी स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि सिर पर गंभीर चोट की वजह से हैमरेज हुआ होगा. जिससे मौत हुई है. फील्ड यूनिट को बुलाई गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने पर ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी. मृतक की पहचान श्याम जी पटेल के रुप में हुई है.