” श्री राम की गंगा के संरक्षण की अपील “
रामनवमी के अवसर पर रामघाट का गंगा किनारा स्वच्छता की गमक से चमक उठा। श्री राम की गंगा के संरक्षण की अपील करते हुए नमामि गंगे ने रामघाट के गंगा तट की सफाई की । पौराणिक रामघाट पर सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया गया । प्रभु श्री राम के भजनों की गूंज चहुंओर सुनाई पड़ी। प्रातःकाल सूर्योदय के साथ ही स्वच्छता अभियान चला। रामघाट पर इधर-उधर बिखरी गंदगी को टोकरी में समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि रामनवमी का पर्व भगवान राम जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है । जगत का कल्याण करने के लिए और रावण का वध करने के लिए भगवान ने राम का अवतार लिया । रामनवमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत को भी दर्शाता है। भगवान राम की गंगा के प्रदूषण रूपी बुराई को समाप्त करने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, ऋतुराज सिंह, अनंत तिवारी, सुमन मेहरोत्रा, घनश्याम पांडेय आदि उपस्थित रहे।