वाराणसी:महिला उद्यमिता प्रोग्राम महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयास में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने महिला उद्यमिता प्रोग्राम का अनावरण किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को ज़रूरी कौशल ज्ञान एवं नेटवर्किंग के अवसर प्रदान कर उनके समक्ष उद्यमिता में आने वाली चुनौतियों को हल करना है। प्रोग्राम का लॉन्च कॉम्प्लीमेंटरी सेल्फ-लर्निंग बेसिक एंटरेप्रेन्योरशिप कोर्सेज़ के साथ हुआ जो स्किल इंडिया डिजिटल हब पर कई भाषाओं में उपलब्ध हैं।
प्रोग्राम के लॉन्च पर बात करते हुए अतुल कुमार तिवारी, सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा हमें खुशी है कि हमें महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटानिया के साथ साझेदारी का मौका मिला है
इस अवसर पर वेद मणि त्रिपाठी सीईओ ऑफिशिएटिंग एनएसडीसी एवं एमडी एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कहा आज का प्रोग्राम प्रधानमंत्री के महिला विकास दृष्टिकोण के अनुरूप महिला उद्यमिता के बारे में है इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन एक साथ मिलकर महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करते हैं महिला विकास की बात करें तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर लखपति दीदी तक भारत ने लम्बी दूरी तय की है
एनएसडीसी के साथ साझेदारी पर बात करते हुए रजनीत सिंह कोहली सीईओ एवं कार्यकारी निदेशक ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा ब्रिटानिया मारी गोल्ड का दृष्टिकोण महिला उद्यमियों को एक साथ मिलकर कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करना है राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ हमारा समझौता ज्ञापन देश में महिला सशक्तीकरण में गेम-चेंजर साबित होगा इसके तहत हम लाखों महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों को निःशुल्क कोर्सेज़ और आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे यह साझेदारी ऐसे वातावरण का निर्माण करेगी जहां महिलाओं को आगे बढ़ने इनोवेट करने और हमारी अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने के अवसर मिलेंगे एक साथ मिलकर हम महिलाओें को उनकी पूर्ण क्षमता तक पहुंचने के लिए सक्षम बनाना चाहते हैं
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने ब्रिटानिया के साथ साझेदारी में लॉन्च किया
Next Article डॉ. लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी पुस्तक लोकार्पित
Related Posts
Add A Comment

