खंड शिक्षा अधिकारी काशी विद्यापीठ को दिया ज्ञापन।
वाराणसी: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी विद्यापीठ का प्रतिनिधि मंडल डॉ संजय गुप्ता ब्लॉक संयोजक काशी विद्यापीठ के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी राम पूजन पटेल से भेंट वार्ता की। भेंट वार्ता के क्रम में उनको पिछले हफ्ते पेंशन विकल्प पत्र त्वरित गति से निस्तारित करने व समस्त पत्रावलीयां जिले पर भेजने हेतु धन्यवाद एवम् आभार प्रकट किया।
एफ एल एन प्रशिक्षण जो ब्लॉक संसाधन केंद्र काशी विघापीठ में संपन्न हो रहा था वह किन्हीं कारणों से अब जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ में चल रहा है। जिसका राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी विद्यापीठ विरोध कर रहा है। क्योंकि इससे शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनको अब अपने ब्लॉक से सुदूर डायट सारनाथ जाना पड़ रहा है। जिससे वह काफी व्यथित हैं और शारीरिक मानसिक और आर्थिक पीड़ा से गुजर रहे है। जिसका उन्होंने संगठन के पदाधिकारी से भी शिकायत की।
यह प्रशिक्षण प्रत्येक विकासखंड में संबंधित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हो रहा है। जनपद के केवल एक ब्लॉक काशी विद्यापीठ में यह प्रशिक्षण संपन्न नहीं हो पा रहा है यह बहुत खराब स्थिति है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी विद्यापीठ की कार्यकारिणी ने खंड शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया कि वह प्रशिक्षण को पुनः अपने बी आर सी करावे या ब्लॉक के ही किसी अन्य स्थान या निकटस्थ स्थान पर करना सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने इस संदर्भ में संगठन को कुछ सुझाव दिए जिस पर संगठन कार्य कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. रमा रूखैयार जिला संयोजक महिला विंग विनोद पटेल सहसंयोजक दीपक गुप्ता एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।