मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को काशी आगमन के दौरान उनके रूट पर एक घंटे पहले ट्रैफिक रोकी जाएगी। संबंधित रूट के वाहन दूसरे मार्गों से गुजारे जाएंगे।
मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से हरहुआ होते हुए तरना, गिलट बाजार से भोजूबीर आएंगे। जेपी मेहता तिराहे से सेंट्रल जेल रोड होते हुए फुलवरिया फोरलेन के रास्ते लहरतारा, यहां से चांदपुर, मोढ़ैला होते हुए रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय जाएंगे। वहां बैठक में शामिल होने के बाद वह मोढ़ैला, चांदपुर होते हुए फुलवरिया फोरलेन के रास्ते जेपी मेहता से सर्किट हाउस आएंगे। यहां आधे घंटे रुकने के बाद कचहरी तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। इसी रूट से वह सर्किट हाउस लौटेंगे। सीएम के आगमन के चलते अपराह्न तीन से शाम साढ़े सात बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान वाहन मंडुवाडीह, चांदपुर, लोहता, जंसा, बड़ागांव के रास्ते बाबतपुर जाएंगे।
पुलिस आयुक्त ने तय मार्ग का मुआयना किया
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल व रूटों का मुआयना किया। ड्यूटी पर लगाए जाने वाले पुलिसकर्मियों की अपने कैंप कार्यालय में ब्रिफिंग की। रूट के संपर्क मार्गों पर सतर्कता बरतने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने, संवेदनशील स्थलों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए रूट की गलियों में रस्से का उपयोग करें। भ्रमण मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कराएं और रिकार्डिंग सुरक्षित रखें। थाना प्रभारी और अधिकारी वाहनों में लाउड हेलर एवं पीए सिस्टम रखेंगे। इस दौरान ड्रोन का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
यह है रूट चार्ट
● बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार
● वहां से फुलवरिया फ्लाईओवर से लहरतारा होते हुए रोहनिया, इसी रूट से सर्किट हाउस आगमन
● सर्किट हाउस से शाम को विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे