वाराणसी महानगर के तमाम क्षेत्र मोहल्ले में सरकार के करोड़ों रुपए लगातार जनता के लिए सुविधाजनक बनाए जाने के लिए रात को अंधेरे में कहीं अप्रिय घटना घट जाए इसके मध्य नजर गली मोहल्ले चौराहा समेत रोड पर सोलर लाइट हाई मास्टर विधायक निधि व सांसद निधि के द्वारा लगाए गए मगर आलम यह है कि शहर में तमाम जगहों पर लाइट व हाई में हाई मास्टर मीना से खराब पड़े हैं जबकि क्षेत्र में ही रहने वाले जनप्रतिनिधि इस बात मे रुचि नहीं रखते यह हाई मास्ट वाराणसी वार्ड नंबर 34 नदेसर के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजयनगरम मार्केट का है जो लाखों रुपए लगाने के बावजूद खराब पड़ा है|
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन लाखों रुपए लगाकर लगा हाई मास्ट कई महीनो से हुआ खराब
Related Posts
Add A Comment