वाराणसी: कोयला बाजार की अरफा उस्मानी जिन्होंने कल घोषित यूपीएससी आईपीएस क्वालीफाई कर पूरे बनारस का नाम रौशन किया। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के अगुवाई में कांग्रेस जनों ने उनके आवास पर जाकर उनके माता पिता का अभिनंदन कर मुबारक बाद दी।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की बिटिया ने पूरे काशी का मान बढ़ाया है हम काशीवासीयो को बिटिया पर नाज है बिटिया की मेहनत लगन व प्रयास जो सफलता में तब्दील हुई यह बेहद क़ाबिलेतारीफ़ है आज हम कांग्रेसजन हर्ष व्यक्त करते हुए बिटिया के आवास पर आकर उनके माता मेहनाज उस्मानी पिता मोहम्मद असलम ख़ान व बहन सारा नाज़ को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित कर बधाई दिया गया।
उक्त मौक़े पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे प्रदेश सचिव फ़साहत हुसैन बाबू डॉ राजेश गुप्ता अब्दुल हामिद डोडे मो उज्जेर नसीम अहमद बदरे आलम रोहित दुबे अनुभव राय जावेद अहमद उपस्थिति रहे।
वाराणसी कोयला बाजार की अरफा उस्मानी जिन्होंने कल घोषित यूपीएसई आई पी एस क्वालीफाई कर पूरे बनारस का नाम रौशन किया
Previous Articleसंस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन लघु उद्योग को दे रहा बढ़ावा
Related Posts
Add A Comment