भाजपा के जनप्रतिनिधि नहीं करा पा रहे हैं जनता का काम,नहीं हो रही है जनप्रतिनिधियों की सरकार में सुनवाई – रविंद्र द्विवेदी
वाराणसी:- एंटी करप्शन कमेटी के द्वारा जन समस्याओं की सुनवाई व निवारण व जनता के बीच न्याय पाने को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जन संवाद रैली वाराणसी पहुंची, इस दौरान एंटी करप्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 24 जुलाई बुधवार को वाराणसी के महमूरगंज रानीपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आकर पत्रकारों के सामने सरकार पर जमकर निशाना साधा | महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, झांसी,अयोध्या,बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ होते हुए वाराणसी पहुंचे |
जन संवाद रैली के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर गरीबों का घर तोड़ा उनको मुआवजा भी नहीं मिला | काशी विश्वनाथ मंदिर,अयोध्या समेत धार्मिक स्थलों पर मंदिरों को बनाकर गरीबों के मकानों को तोड़ा गया और उनके मुआवजे सरकार ने नहीं दिया इसीलिए सरकार इस लोकसभा चुनाव में बहुमत से काफी दूर रही |
बीजेपी सरकार के जनप्रतिनिधि भी जनता की सुनवाई करने में भी असफल साबित हो रहे हैं जनप्रतिनिधि | क्षेत्रीय समस्याओं को निवारण करने में विफल साबित हुई जनसुनवाई के दौरान जनप्रतिनिधियों की बात, जनप्रतिनिधि सरकार में रहते हुए भी लाचार दिखाई दे रहे हैं | राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से होते हुए हम लोग वाराणसी आए हैं और वाराणसी की जनता से मिलकर यहां की समस्याओं के बारे में जानेंगे |
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से होते हुए वाराणसी आगमन हुआ है,लगभग दस हजार से ज्यादा जन समस्याओं का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसको लेकर हम लोगों ने महामहिम राज्यपाल के माध्यम से समस्याओं की सुनवाई की बात करेंगे | अगर बातें नहीं सुनी गई तो वैधानिक तरीके से सुप्रीम कोर्ट जाकर के मामले की सुनवाई कर जन समस्याओं को दूर करेंगे |