वाराणसी: होटल रेजेंसी में रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय का चौथा पदग्रहण समरोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद सिंह को निवर्तमान अध्यक्ष राहुल सिंह तथा नवनिर्वाचित सचिव जयराम त्रिपाठी को निवर्तमान सचिव गौरव सिंह ने पदभार सौपा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी जी ए आशुतोष अग्रवाल रहे। ए जी मीना सिंह भी उपस्थित रहीं मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय के द्वारा किये हुए कार्यों की काफ़ी सराहना की
तथा सामाजिक कार्यों के प्रति क्लब की सक्रीयता को बनाये रखने की शुभकामना दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज शपथ ग्रहण का दिन है मुझे बेहद खुशी है की क्लब के मेंबरों ने मुझे अपना अध्यक्ष चुना और मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है वह जिम्मेदारी मैं अपनी पूरी निष्ठा व लगन से पूरा करूंगा और अपने आगामी कार्यों की विवेचना किया तथा इसी दिन एक जरुरत मंद को व्हीलचेयर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर दान में दिया गया। रोटरी क्लब शिवाय को हम सभी का कर्तव्य है कि इस क्लब को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करें।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रो. संजय अग्रवाल रो. उत्तम अग्रवाल तथा अन्य क्लब से आये अध्यक्ष और सचिव भी उपस्थित रहे। तथा रोटरी शिवाय के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रो. सरिता सिंह एवं रो. सुरेखा कपूर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रो. सर्वेश राय ने किया।
वाराणसी में रोटरी क्लब शिवाय का चौथा पद ग्रहण समारोह भव्यता के साथ हुआ संपन्न
Related Posts
Add A Comment