वाराणसी मैरेज लाॅन व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल आज वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को विकास प्राधिकरण द्वारा हो रहे उत्पीड़न के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्यमंत्री से 4 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया।
जिसमें स्कूल एवं विद्यालय को जिस तरह से कवर्ड एरिया का नक्शा पास करने की छूट दी गई है ठीक उसी तरह मैरेज लाॅन में भी कवर्ड एरिया का हीं शुल्क लिया जाए।

जिस तरह से होटल को संचालन के लिए सड़क की सीमा घटाकर 9 मीटर किया गया है इसी तरह मैरेज लाॅन को भी 9 मीटर से कम किया जाए।
नर्सिंग होम संचालक के लिए 9 मीटर का कट आफ डेट किया गया था इस तरह मैरेज लॉन के लिए भी कट ऑफ डेट किया जाए।
अविकसित क्षेत्र में होटल हेतु सड़क का मानक 9 मीटर किया गया है ठीक उसी तर्ज पर विकसित क्षेत्र के कॉलोनीयों के भूखंड पर भी होटल के लिए सड़क का मानक 9 मीटर या उससे कम किया जाए।
उक्त मांग को विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा सराहनीय बताते हुए शासन को पत्राचार करने के लिए सुझाव दिए और कहे की लाॅन व्यवसायी सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था पूरी तरीके से खत्म करें इस पर संगठन के उपाध्यक्ष ने कहा कि वाराणसी मैरेज लाॅन व्यापार मंडल अपने सभी व्यापारी पार्किंग और गार्ड की व्यवस्था स्वयं करते हैं ।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ,संगठन के अध्यक्ष अनिल सिंह पटेल ,उपाध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर महामंत्री बबलू मिश्रा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनकर, सदानंद पटेल, गोविन्द यादव, गुड्डू पटेल, संजीत पटेल,शेखर बाबा, शैलेंद्र सिंह कविंदर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।