Varanasi: वाराणसी लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी होंगे। जिसकी घोषणा रविवार को रवींद्रपुरी में पार्टी की तरफ से एक बैठक में ऐलान किया गया है। इसकी घोषणा जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम घरवार ने की है। अतहर जमाल लारी की गिनती वाराणसी के पुराने नेताओं में होती है। उन्होंने 1978 में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था इसके बाद उन्होंने दो विधानसभा और दो लोकसभा चुनाव भी लड़े हालांकि उन्हें एक भी चुनाव में सफलता प्राप्त नहीं हो सकी।
पूर्वांचल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी लोकसभा सीट मानी जाती है। जिसमें बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के बाद अब बसपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। वाराणसी के पुराने नेताओं में शुमार अतहर जमाल लारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
अतहर जमाल लारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैं जबकि अन्य पार्टी तीसरे नंबर पर आएगी। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से समर्थन मांगेंगे क्योंकि वह पीडीए है। अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा कि उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने गंगा साफ करने तथा महंगाई को रोकने की बात की थी पर उसमें वह सफल नहीं रहे। वाराणसी से बुनकरों का हाल खस्ता है । वह बुनकरों की लड़ाई लड़ेंगे। बसपा को बीजेपी की बी टीम कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हम पर आरोप लगाते थे वह अब बीजेपी के साथ चले गए हैं हम वहीं के वहीं हैं।
अतहर जमाल लारी कौन है?
जानते हैं कौन हैं अतहर जमाल लारी
1978 में पहली बार चुनाव लड़े
1984 में लोकसभा चुनाव लड़े
1991, 1993 में जनता में वाराणसी के कैंट सीट से लड़े
2004 में वाराणसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े
2016 में सपा में शामिल हुए
अब बसपा ने उम्मीदवार बनाया
अतहर जमाल लारी ने 1978 में विधानसभा का पहला चुनाव लड़ा था। उसके बाद दो विधानसभा और दो बार लोकसभा का चुनाव लड़े। हालांकि उन्हे एक भी चुनाव में जीत नहीं मिल सकी।