वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की उपस्थिति सिगरा पर एक अति आवश्यक बैठक हुई जिसका मुख्य उद्देश्य सावन जैसे पवित्र महिने मे दूर दराज से आये भक्तों के साथ काशी विश्वनाथ तथा काशी कोतवाल श्री काल भैरव के मंदिर के गर्भगृह मे पैसे लेकर आये दिन दर्शन कराने की बाते लगातार सामनू आ रही हैं। धन उगाही का केंद्र बन गया जहां काशी संस्कृति का क्षेत्र हैं आपसी भाइचारे की पहचान का शहर हैं बाबा श्री काशी विश्वनाथ की काशी मे उन्हीं के दर्शन के लिए मनमाने ढंग से पैसा लेकर धर्म श्रद्धा का मजाक बनाया जा रहा जिसकी जानकारी व्यापारियों द्वारा अपने अध्यक्ष को मिल रही थी। इसपर वाराणसी के व्यापारी बंधु बहुत नाराज हैं और प्रसासन से यह मांग करते हैं कि तत्काल इस बात को संज्ञान मे लेकर पैसे लेकर गर्भगृह मे दर्शन बंद करवाये। लोगों के आस्था और धर्म का मजाक बनाने वाले ऐसे लोगों पर कार्यवाही करे और पैसे के खेल को बंद करवाये।विभिन्न राज्यों से भारी संख्या मे श्रध्दालुओं की आखों के सामने इस तरह पैसे लेकर कुछ लोगों को दर्शन कराते देख बाकी लोगों के मन मे अपने काशी की छवि धूमिल हो रही जो की बहुत ही चिंतनीय हैं। इससे वाराणसी के व्यापारी बहुत दुखी नजर आये|
इस बैठक मे महामंत्री कविन्द्र जायसवाल रमेश निरंकारी संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता संजय निरंकारी राजीव गुप्त अरविंद सुनील गुप्ता सरोज रितु गर्ग दिपक साथ मे वाराणसी व्यापार मंडल के मुख्य पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधु शामिल थे।
वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया
Related Posts
Add A Comment