वाराणसी: सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास में पूजा करने से विशेष लाभ होता है यह मंदिर जागेश्वर मठ ईश्वर गंगी नाहरपुरा में स्थित है जागेश्वर मठ के महंत स्वामी मधुर कृष्ण ने बताया कि यह मंदिर के पूजा करने से यश और कीर्ति यहां पर सावन में बाबा को जल दूध दही शहद घी से स्नान करने का विशेष महत्व है इस मंदिर में बाबा जागेश्वर महादेव शिवरात्रि के दिन एक तिल के समान बढ़ाते हैं इस मंदिर में भगवान शिव के अलावा माता पार्वती गणेश कार्तिकेय अपने परिवार के संग विराजे हुए हैं यह मंदिर आदिकालीन काल से यहां विराजित हैं इस मंदिर में बहुत ही तपस्वी ऋषि जैगिशवर द्वारा घनघोर तपस्या करने के पश्चात भगवान ने स्वयं दर्शन देकर अपने परिवार गण के संग यहां विराजे स्वामी जी ने बताया कि यहां पर लगातार 3 महीना दर्शन करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है यह बनारस का एक अनोखा मंदिर है