वाराणसी: वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा विश्वसुन्दरी पुल से 01 गैंगस्टर अभियुक्त चाँद बाबू पुत्र मुन्ना निवासी पुरानी बाजार भरवारी, पुलिस चौकी के पीछे, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।