पहली पाली में सात और दूसरी पाली में चार विषयों के इम्तिहान होंगे
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार से प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है। पहले दिन दो पालियों में 11 पाठ्यक्रमों की लिखित परीक्षा होगी। अपराह्न तीन से पांच बजे तक तीसरी पाली में एमएफए पेंटिंग और एमएफए एप्लाइड आर्ट्स की प्रायोगिक प्रवेश परीक्षा होगी। पहले दिन की परीक्षाओं में लगभग चार हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 11 अगस्त तक तीन पालियों में होना है। परिसर में गुरुवार से परीक्षा के मद्देनजर कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जाएंगी। इसके साथ संकाय भवनों में प्रवेश परीक्षा की तैयारियां कर ली गई हैं। पहले दिन की मुख्य परीक्षाओं में बीएससी बायोलॉजी, एमए राजनीति विज्ञान, एमए-एमएससी भूगोल, एमएससी गणित आदि शामिल हैं। पहली पाली में सुबह 8 से 10 बजे तक सात और दूसरी पाली में 12 से 2 बजे तक कुल चार विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि एमएफए पेंटिंग और एप्लाइड आर्ट्स की प्रायोगिक परीक्षा समाज विज्ञान संकाय में होगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने साथ ड्राइंग बोर्ड, कलर, पेंसिल, ब्रश आदि लेकर आना होगा। बीम्यूज और एमम्यूज की प्रायोगिक प्रवेश परीक्षा क्रमश 9 और 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से मंचकला विभाग में होगी।
कुलसचिव ने बताया कि परिसर में प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश मिलेगा। सभी छात्रों को परीक्षा समय से आधे घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है। परिसर में प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस की टीमें निगरानी करती रहेंगी। उड़ाका दलों का भी गठन किया गया है।
Previous Articleविनेश फोगाट के साथ बेईमानी हुई है – शशिप्रताप सिंह
Next Article उपचुनाव के पहले यूपी में टॉप अफसर बदलेंगे
Related Posts
Add A Comment