महापौर एवं नगर आयुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यशाला का शुभारम्भ
सौ किलो से अधिक गीला कचरा निकालने वाले संस्थाओं को स्वयं करना होगा निस्तारण
बल्क वेस्ट जेनरेटर (बी0डब्लू0जी0) एवं जीरो वेस्ट हेतु आम नागरिक का सहयोग आवश्यक-महापौर
सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट रूल्स 2016 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत 100 किलो से अधिक गीला कचरा निकालने वाले संस्थाओं को स्वयं से करना होगा निस्तारण, के सम्बन्ध में वाराणसी नगर में चिन्हित कुल 449 संस्थाओं, जिनमें होटल, रेस्टूरेन्ट विद्यालय, कालेज, नर्सिंग होम, मैरिज हाउस सम्मिलित हैं को अपने संस्थान में ही गीला कचरा निस्तारण करने के सम्बन्ध में इन संस्थाओं को प्रशिक्षित करने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आयुक्त सभागार में प्रारम्भ हुआ। महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला में प्रथम दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों के 108 संस्थाओं के द्वारा अपना पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी संस्थाओं का स्वागत करते हुये आवाह्न किया गया कि सभी संस्थायें नगर निगम के साथ मिल कर कचरा प्रबंधन का निस्तारण मानक के अनुरूप करें तथा शहर को साफ करने में अपना योगदान करें, इस हेतु नगर निगम पूरा सहयोग प्रदान करेगा। नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि इस कार्यशाला में दिये जा रहे प्रशिक्षण को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करेंख् जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सके तथा स्वच्छता के प्रति सभी को सुधार करते हुये उसे आत्मार्पित करना होगा। नगर आयुक्त के द्वारा कहा गया कि कचरा प्रबंधन के सम्बन्ध में वाराणसी नगर निगम एवं नगर निगम के तकनीकी सलाहकार जी0आई0जेड0 के द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा सभी के सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में वाराणसी को अच्छा रैंक प्राप्त हो सकेगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा गया कि प्रधानमंत्री के द्वारा प्रथम बार 2014 में वाराणसी से ही स्वच्छता के प्रति जनआन्दोलन की शुरूआत की गयी। महापौर ने कहा कि पिछले दो वर्षो में 10 करोड़ से अधिक पर्यटक एवं श्रद्धालु वाराणसी आये, जिससे वाराणसी की आर्थिक स्थिति एवं रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हुये। वाराणसी में आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालुओं के लिये नगर निगम के साथ-साथ सभी की जिम्मेदारी है कि नगर को साफ रखें एवं अपना व्यवहार अच्छा प्रर्दशित करें, जिससे वाराणसी की क्षवि विश्व पटल पर अच्छी हो। महापौर ने कहा कि शहर को सुन्दर बनाने हेतु बल्क वेस्ट जेनरेटर एक महत्वपूर्ण भूमिका है, नगर के बहुस से संस्थायें इस बल्क वेस्ट जेनरेटर पर काम कर रहे हैं, वाराणसी नगर निगम ऐसी संस्थाओं को उन्नत तकनीक एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये तत्पर है। साथ ही महापौर के द्वारा वाराणसी नगर के नागरिकों से आहवन किया गया कि स्वच्छता में अपनी पूरी भागीदारी एवं सहयोग दें, जिससे इन्दौर की तरह वाराणसी भी देश में अच्छी रैंक प्राप्त करें। पर्यावरण की सुरक्षा हेतु महापौर के द्वारा बताया गया कि नगर निगम के द्वारा इस वर्ष 10 हजार वृक्षों को जन सहयोग से ‘‘एक वृक्ष मॉ के नाम’’ पर लगाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत नगर निगम द्वारा गड्ढा खोदने एवं ट्रीगार्ड तथा वृक्ष लगाने का कार्य किया जा रहा है, जहॉ वृक्ष लगाया जायेगा वहॉ के नागरिक को गोंद लेने के लिये उनका नाम अंकित किया जा रहा है, जिससे उनके द्वारा वृक्ष सुरक्षा एवं पानी इत्यादि देने का कार्य किया जायेगा। यह इसी प्रकार प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण किया जाय तो पर्यावरण में काफी सुधार होगा। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल ने बल्क वेस्ट जेनरेटर को सफालता पूर्वक लागू करने एवं कार्यशाला आयोजित करने पर वाराणसी नगर निगम को बधाई दी गयी। उसके बाद महापौर , नगर आयुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया गया, जिसमें होप संस्था के द्वारा वितरित किये जा रहे निःशुल्क कपड़े के झोले को देखा गया, जिस पर महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि होप संस्था के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, इसे नगर के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्टाल लगाकर वितरित कराया जाय, जिससे कि प्लास्टिक मुक्त अभियान सफल हो सके। महापौर ने भवनो में लगाये जा रहे क्यू0आर0 कोड की उपयोगिता के बारे बताते हुये आम नागरिकों से अपील की गयी कि इसे अपने घरों में प्राथमिकता के आधार पर लगावाया जाय, जिससे नगर निगम की विभिन्न प्रकार की सेवाओं को घर बैठे लाभ प्राप्त हो सके। आज की कार्यशाला में जी0आई0जेड संस्था के विशेषज्ञ श्री निर्भय सिंह एवं कु0 पराश चन्देल के द्वारा बल्क वेस्ट जेनरेटर (बी0डब्लू0जी0) एवं जीरो वेस्ट के सम्बन्ध में उपस्थित संस्थाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजना झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल स्वच्छता अधिकारी, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बल्क वेस्ट जेनरेटर (बी0डब्लू0जी0) एवं जीरो वेस्ट का प्रशिक्षण आज पूर्वान्ह 11 बजे से भी आयुक्त सभागार में की जायेगी।