वाराणसी: वाराणसी विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत जगद्गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी मिश्रा के हरिश्चन्द्र घाट मार्ग स्थित शक्तिधाम आश्रम में रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः काल से रात्रि पर्यन्त तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शक्तिधाम आश्रम के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि प्रातः काल महामण्डनेसर स्वामी परमेश्वरानंद जी महाराज एवं महामंडलेशवर अनंत दास जी महाराज की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध वैदिक विठान के. वेंकटरमव घनपाठी तथा पं. सुरेश शर्मा ने पादुका पूजन का अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया। तत्पश्चात सोई माँ की आरती की गई। दोपहर में आयोजित भव्य भण्डारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अपराहन में स्वामी नारायणानंद तीथ संस्कृत विद्यालय के 51 बटुकों ने वेद पाठ किया। इसके बाद आश्रम की ओर से काशी के मूर्धन्य वैदिक विद्वान एस. केदार शर्मा
को अंगवस्त्रम स्ट्राक्ष माला तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आश्रम के ट्रस्टी अभिनव पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि जगद्गुरु सोई माँ लक्ष्मी देवी मिश्रा जी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए यूरोप कनाडा इजिप्ट जापान अमेरिका सहित विश्व के अनेक देशों में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते हुए सनातन धर्म की ध्वजा लहरा रही हैं। जगद्गुरु साई माँ द्वारा भारत राष्ट्र की सुख-समृद्धि एवं अभ्युदय के लिये अनेकों सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जा चुके हैं।
सायं आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना अन्येशा दत्ता ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात सुप्रशिद लोक गायिका सुमन अग्रहरी ने अपने ग्रुप के साथ गुरु को समर्पित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की। सुमन अग्रहरि के साथ तबते पर मोतीलाल शर्मा उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment