वाराणसी। शहनाई के शहंशाह भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 18वीं पुण्य तिथि (बरसी) बुधवार को दरगाहे फातमान स्थित उनके मकबरे पर मनाई गई। उस्ताद के मकबरे पर परिजनों के साथ प्रशंसकों ने दुआख्वानी की गई। कब्र पर पुष्प चढ़ाने के बाद खिराज ए अकीदत पेश की गई। उनकी कब्र पर शहनाई की धुन भी गूंजी। उस्ताद के कब्र पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम,प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के पुत्र शांतनु राय,पूर्व सांसद भाजपा नेता डॉ राजेश मिश्र आदि भी पहुंचे और कब्र पर अकीदत से पुष्प चढ़ाया।