वाराणसी। अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट (द्वितीय), (महिलाओ के विरुद्ध अपराध) सुनील कुमार की अदालत ने असलहे के बल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में यूट्यूब चैनलन के संस्थापक व बसन्तपुर,सोहाव, थाना नरही, बलिया निवासी मनीष कुमार राय की जमानत अर्ज़ी सुनवाई के बाद ख़ारिज कर दी। अदालत में वादिनी का पक्ष अधिवक्ता शशिकान्त राय चुन्ना, विपीन शर्मा व आयुष सिंह राजपूत ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी ने भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप है कि वह सन् 2011 से वाराणसी में रहकर एनजीओ के माध्यम से सामाजिक कार्य आरती थी जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण का कार्य करती थी। प्रार्थनी वर्ष 2018 में सामाजिक संस्था का संचालन करने लगी, उक्त संचालन के माध्यम से ही प्रार्थनी उपरोक्त कार्य करती है तथा विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराने व पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी अपने एनजीओ के माध्यम से देती थी तथा गरीब शैक्षिक महिलाओं की अपने संस्था के माध्यम से सहायता भी करती थी। उक्त कार्य के दौरान प्रार्थनी की मुलाकात मनीष कुमार राय से माह जून वर्ष 2023 में अस्सी घाट स्थित गंगा सेवा समिति के कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान हुई। उक्त मनीष कुमार राय द्वारा प्रार्थनी को यह बताया गया कि वह द मोहिनी (महिलाओं के हक की आवाज) नामक यूट्यूब चैनल का संस्थापक है, जिसके माध्यम से महिलाओं को लैंगिक समानता पर कार्य करता है तथा प्रार्थनी से यह कहा कि आप भी महिलाओं के समस्याओं के संबंध में ही कार्य करती हैं इसलिए आप मेरे चैनल के लिए कार्य तथा मेरे चैनल के माध्यम से लैंगिक समानता पर कार्य करने पर मैं आपको अच्छी सैलरी दूंगा प्रार्थनी अपनी आवश्यकता को देखते हुए मनीष कुमार राय के चैनल में कार्य करने की समिति दे दी। उसे चैनल के माध्यम से प्रार्थनी लोगों से महिलाओं के लैंगिक समानता महिलाओं के हक की आवाज इंटरव्यू लेने का काम करती थी। प्रार्थनी उक्त चैनल के माध्यम से वाराणसी जनपद के विभिन्न लोगों से जैसे एसीपी ममता रानी चौधरी, ह्यूमन क्राइम, एसीपी जमुना शुक्ला, वंदना रघुवंशी इत्यादिक लोगों का इंटरव्यू उक्त चैनल के माध्यम से लिया है। इसके अलावा मनीष कुमार राय इंटरव्यू लेने के सिलसिले में प्रार्थनी को साथ में लेकर दिल्ली भी गया, जहां प्रार्थनी तमाम राजनीतिक व्यक्तियों, समाजिक व्यक्तियों, अधिवक्ताओं तथा वरिष्ठ पत्रकारों का भी इंटरव्यू उक्त चैनल के लिए लिया। चूंकि प्रार्थनी जिस समय इस चैनल के लिए कार्य करना प्रारंभ किया, उसे समय प्रार्थनी न्यू कॉलोनी ककरमत्ता डीएलडब्लू स्थित किराये के मकान पर रहती थी। चैनल के कार्य के सिलसिले में प्रार्थनी को देर रात तक बाहर रहना पड़ता था जिसके कारण मकान मालिक द्वारा कई बार टिका टिप्पणी भी की गई, जिस पर मनीष कुमार राय द्वारा प्रार्थनी से कहा गया कि यहां रहने में आपको दिक्कत हो रही है तथा कार्य करने में भी दिक्कत हो रही है और प्रार्थनी को अपने मोहल्ले विश्वनाथ पुरी कॉलोनी नेवादा सुंदरपुर जिस जगह वह रहता था वहां पर रहने के लिए बोला और बोला कि हम भी इसी कॉलोनी में रहते हैं तथा मेरी ऑफिस भी यहीं पर है और हम लोगों को कार्य करने में सुविधा होगी, जिस पर प्रार्थनी विश्वनाथ पुरी कॉलोनी नेवादा सुंदरपुर में रामचंद्र यादव के मकान पर रहने लगी। जिसमें मनीष कुमार राय रहता था और उसी में ऑफिस भी था। 15 जुलाई 2023 से कमरा लेकर किराए पर रहने लगी, क्योंकि प्रार्थनी मनीष कुमार राय के कार्यालय के बगल वाले रूम में ही रहती थी, बगल में प्रार्थनी का रूम होने के नाते मनीष कुमार राय प्रार्थनी के रूप में आना-जाना होने लगा, चूंकि प्रार्थनी इन्हीं के चैनल में काम करती थी और चैनल के काम के सिलसिले में भी आना-जाना होता था। प्रार्थनी मनीष कुमार राय के ऊपर विश्वास करती थी इसलिए रूम में आने जाने पर रोक-टोक नहीं करती थी। प्रार्थनी जब से मनीष कुमार राय के निवास वाले मकान पर किराए पर जाकर रहने लगी तभी से मनीष कुमार राय की हरकत प्रार्थनी के प्रति कुछ ठीक नहीं रहती थी, जब भी कमरे में आता तो प्रार्थनी के साथ कुछ गलत हरकत करने की कोशिश करता था, लेकिन प्रार्थनी उसका विरोध करती थी, एक दिन प्रार्थनी दर्शन करने के लिए विश्वनाथ मंदिर मनीष कुमार राय के साथ गई, दर्शन करने के दौरान मनीष कुमार राय धोखे से प्रार्थनी के भांग में सिंदूर डाल दिया, जिसका प्रार्थनी ने घोर विरोध किया, तब मनीष कुमार राय ने प्रार्थनी से बोला कि मैं तुमको बहुत चाहता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं। तब प्रार्थनी ने कहा कि मैं शादीशुदा हूं मैं ससुराल वालों की प्रताड़ना की वजह से ससुराल छोड़कर बनारस में रहकर अपना काम कर रही हूं तथा मेरे पति द्वारा तलाक का मुकदमा दाखिल किया गया है, बिना तलाक हुए मैं दूसरी शादी नहीं कर सकती। तब मनीष कुमार राय ने कहा कि मुकदमे में लगकर मै तुम्हारा तलाक कर दूंगा। उसके बाद मैं तुमसे शादी कर लूंगा। मनीष कुमार राय कई बार प्रार्थनी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित करने की कोशिश किया, लेकिन प्रार्थनी के प्रबल विरोध के कारण कामयाब नहीं हो सका। प्रार्थनी ने कहा की शादी के पहले इस तरह का कोई कृत्य नहीं करूंगी। चूंकि प्रार्थनी मनीष कुमार राय के साथ चैनल में काम करती थी इसलिए कुछ छोटी-छोटी चीजों को नजर अंदाज करती रहती थी। हद तो तब हो गई जब प्रार्थनी 18 अक्टूबर 2023 को रूम में थी, रात्री 11:00 बजे के लगभग अचानक मनीष कुमार राय प्रार्थनी के कमरे में आया और बाहर से दरवाजा खटखटाया प्रार्थनी जब दरवाजा खोली तो मनीष कुमार राय प्रार्थनी के कमरे में चला गया। प्रार्थनी मनीष कुमार राय से हाल-चाल पूछते हुए किचन की तरफ उसे पानी लेने गई, इतने में मनीष कुमार राय प्रार्थनी के कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। प्रार्थनी यह पूछते हुए की दरवाजा अंदर से क्यों बंद कर दिए। प्रार्थनी पानी लेकर आई तो देखा कि मनीष कुमार राय हाथ में नाजायज असला लिया हुआ था और प्रार्थनी के आते ही जान से मारने की धमकी देते हुए मनीष कुमार राय प्रार्थनी को धक्का देकर बेड पर गिरा दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती प्रार्थनी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया और धमकी दिया कि अगर किसी से बताओ गी तो तुमको अपने चैनल से निकाल दूँगा और तुम्हारी हत्या करवा दूँगा तथा प्रार्थनी के अलमारी में रखा 2500 रुपए नकद, सोने का चैन तथा मोबाइल फोन नोकिया लेकर भाग गया। घटना से प्रार्थनी काफी हवाक व दंग रह गई तथा प्रार्थनी डर गई तथा डर के कारण उस समय किसी से भी घटना के बारे में नहीं बताई। प्रार्थनी को तब इस बात का विश्वास हुआ कि मनीष कुमार राय धोखे से विश्वासघात करते हुए तथा प्रार्थनी के साथ नाजायज संबंध स्थापित करने के उद्देश्य एक साजिश के तहत प्रार्थनी को अपने ऑफिस वाले मकान में रहने के लिए किराए पर कमरा दिलाया था। प्रार्थनी उसके नापाक इरादे को बाप नहीं सकी और मनीष कुमार राय अपना मकसद पूरा करके प्रार्थनी के साथ जबरदस्ती नाजायज संबंध स्थापित करने के उपरांत भाग गया। चूंकि मनीष कुमार राय प्रार्थनी से पूर्व पति से तलाक होने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया था जिस पर प्रार्थनी अपने भाग्य को कोसते हुए मनीष कुमार राय को वापस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन मनीष कुमार राय द्वारा यह कहा गया कि वह सब मेरा नाटक था मुझे जो हासिल करना था वह मैंने हासिल कर लिया अब तुमसे हमारा कोई मतलब नहीं। प्रार्थनी 11 नवंबर 2023 को उसके संबंध में थाना चितईपुर पर शिकायत प्रश्नपत्र दिया था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई। प्रार्थनी उच्च अधिकारियों से मिली तब भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। मनीष कुमार राय प्रार्थनी के साथ घटना कार्य करने के बाद से ही चैनल छोड़कर फरार हो गया।