लायंस क्लब ने तीज महोत्सव एवं शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन।
वाराणसी: लायंस क्लब वाराणसी गंगा का तीज महोत्सव एवम् शिक्षक सम्मान समारोह होटल एलिगेंस ककरमत्ता में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंशु सिंह डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभा को संबोधित किया गया। क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सेठ द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन गुंजा गुप्ता और अर्चना सिंह ने किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं एवं डांस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। क्लब की महिला सदस्यों के बीच प्रश्नोत्तरी डांस एवं रैंप वॉक के द्वारा तीज क्वीन का चयन किया गया। आश्रीया बुराशी तीज क्वीन की विजेता ज्योति रस्तोगी एवम अंजना कुशवाहा क्रमशः द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रही।
लायंस क्लब वाराणसी गंगा ने शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया। जिसमें चोलापुर ब्लॉक से ज्योति प्रकाश, काशी विद्यापीठ ब्लॉक से डॉ संजय गुप्ता हरहुआ से वीरेंद्र सिंह डॉ प्रीति गुप्ता गुंजा सेठ दीपक गुप्ता राजेन्द्र कश्यप रहे। उक्त अवसर पर क्लब के पूर्व गवर्नर दीपक अग्रवाल ने समाज में शिक्षको के योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अंशु सिंह ने विजेताओं का सम्मान किया।
उक्त अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह सचिव दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष अशोक मौर्य पिंकू अग्रहरी संजय अग्रहरी रमेश गुप्ता प्रदीप मौर्य जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।