वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज वाराणसी में दिनांक 6 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती महाराज श्री अग्रसेन तथा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में केनरा बैंक की मुख्य प्रबंधक श्रीमती एकता गौतम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में अभ्यागतों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहां कि शिक्षक दिवस भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । शिक्षक छात्रों के शैक्षणिक यात्रा के मार्गदर्शक होते हैं और शिक्षक दिवस हमे छात्रों में सकारात्मक गुणो को डालने की एवं अपने दायित्व के निष्ठापूर्वक निर्वहन की याद दिलाता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ.मधु अग्रवाल ने की तथा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए कहां कि शिक्षक का कार्य केवल शिक्षा देना नहीं होता बल्कि समाज को दिशा प्रदान करना तथा राष्ट्र का निर्माण करना भी होता है। सह प्रबंधक डॉ रूबी शाह ने कहा कि शिक्षक का दायित्व कुंभकार की भांति होता है जो शिष्य रूपी पात्र को तराशता है उसे गढ़ता है उसे एक सुंदर पात्र बनाता है। प्रो. अनीता सिंह ने कहा कि यह दिवस हम सभी शिक्षकों के लिए आदर्श सम्मान तथा स्मरण रखने वाला दिन है। शिक्षक दिवस के अवसर पर केनरा बैंक की मुख्य प्रबंधक श्रीमती एकता गौतम एवं उनके अन्य सहयोगियों भास्कर एवं विकास द्वारा महाविद्यालय में केक काटकर शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी गई। कार्यक्रम में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर आधारित चलचित्र के प्रदर्शन के साथ-साथ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन एवं छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही शिक्षकों के मध्य अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें चार समूहो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में स्वर समूह प्रथम स्थान पर सरगम समूह द्वितीय स्थान पर और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से श्रुति एवं सप्तक समूह रहा। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शिक्षकों को सम्मानित भी किया । कार्यक्रम का संचालन प्रो आभा सक्सेना तथा बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा ईशा नागर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.वेणु वनिता ने किया। कार्यक्रम में अनेक प्रवक्तागण तथा छात्राएं उपस्थित रही।
श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Related Posts
Add A Comment