वाराणसी: बताते चले की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के द्वितीय शुकवार दिनांक 02 अगस्त 2024 को बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा की कारसेवा शिवसैनिक व श्री पाशपाणि विनायक सेवा दल के सदस्य करेंगे। आपको विदित हो कि यह कारसेवा पिछले 25 वर्ष से अनवरत चली आ रही है।
उसके बाद सभी शिवसैनिक व श्री पाशपाणि विनायक सेवा दल पदाधिकारी मन्दिर के गर्भगृह में आरती दर्शन एवं पूजा
करेगें। इसके बाद माता अन्नपूर्णा मन्दिर की कारसेवा करेगें। इस कारसेवा में उत्तर प्रदेश के शिवसेना प्रमुख अभय द्विवेदी व पाशपाणि विनायक सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम् जायसवाल व पदाधिकारीगण और साधु संत भी भाग लेंगे।
इस कारसेवा में शिवसैनिक व श्री पाशपाणि विनायक सेवा दल के पदाधिकारी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए कार्यक्रम प्रारम्भ का स्थान लक्सा चौराहा रामलीला मैदान में संकल्प लेंगे।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सौरभ जयसवाल सत्यम कुमार जायसवाल रमेश बधावन यश अग्रहरि धनंजय तिवारी अजय सिंह अज्जू नितिन रामानी बनारसी विश्वकर्मा मुकेश पटेल अजय विश्वकर्मा विक्रम सिंह इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।
श्री काशी विश्वनाथ जी का जलाभिषेक व माता अन्नपूर्णा जी की कारसेवा को लेकर की गई प्रेसवार्ता
Previous Articleसीएम योगी सख्त : डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी हटाये गये, चार सस्पेंड
Next Article बरेका में कुल 12 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए
Related Posts
Add A Comment