वाराणसी: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा बटुक भैरव जी का वार्षिक त्रिगुणात्मक श्रृंगार एवं स्वास्तिक राजश्री एवं तामसी सिंगर का आयोजन 15 एवं 16 दिसंबर को किया जा रहा है| बटुक भैरव के महंत पंडित जितेंद्र मोहनपुरी ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कई वर्षों से यह सिंगार निरंतर हम लोग करते चले आ रहे हैं, जिसमें बाबा को सभी सफेद फूलों से सिंगार किया जाता है| इस बार हम लोग अन्य राज्यों से किस्म किस्म के फूलों से बाबा बटुक भैरव का श्रृंगार करेंगे जिसमें बेला, रजनीगंधा इत्यादि ऐसे फूल होंगे जो लोगों को आकर्षित करेंगे |15 दिसंबर को सुबह पंचामृत स्नान, स्वास्तिक पूजन व राजसी सिंगार एवं 56 भोग का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है |16 तारीख को सुबह बटुक पूजन एवं रुद्र बटुक महायज्ञ बाबा की महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा महंत जितेंद्र मोहनपुरी ने बताया कि यह सब कार्यक्रम श्री बटुक भैरव मंदिर कमच्छा वाराणसी में संपन्न होगा
श्री बाबा बटुक भैरव जी का वार्षिक त्रिगुणात्मक सिंगर 15 एवं 16 को
Related Posts
Add A Comment

