वाराणसी: रोटरी क्लब बनारस का 80वां अधिष्ठापन समारोह आज होटल क्लार्क्स में सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम मुख्य अतिथि हरि गोविन्द सिंह IRS आयुक्त इनकम टैक्स वाराणसी एवं गेस्ट ऑफ हॉनर पूर्व रोटरी गवर्नर रोटेरियन संजय अग्रवाल असिस्टेन्ट गवर्नर रोटेरियन नीलम गुप्ता अध्यक्ष रोटेरियन संतोष कश्यप सचिव रोटरी मुकेश चंद्र पाठक क्लब ट्रेनर रोटरी नीरज अग्रवाल कन्वीनर रोटरी डॉ शशिकांत सिंह और कोआर्डिनेटर रोटरी रमेश तिवारी तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सुश्री मांडवी सिंह ने गणेश वंदना नृत्य के साथ की। पिछले वर्ष के अध्यक्ष रोटरी नारायण सिंह बग्गा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा पिछले वर्ष किये गए कार्यों हेतु सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव रोटरी रूपेश ने वर्ष भर किये गए कार्यों की जानकारी दी नए अध्यक्ष का परिचय रोटरी विजय जायसवाल ने दिया व अधिष्ठापन कॉलर एक्सचेंज कर हुआ नए अध्यक्ष संतोष कश्यप ने अपने उद्धबोधन में इस वर्ष क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमो के बारे अवगत कराया आज क्लब के परिवार में 5 नए सदस्यो को जोड़ा गया अध्यक्ष ने अपनी इस वर्ष की टीम का परिचय कराया रोटरी मनीष पांडे ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में बताया कि रोटरी क्लब द्वारा समाज हित मे किये जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय है जैसे रक्तदान बाढ़ में सहायता, विकलांग लोगो की सहायता व पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण। सचिव रोटरी मुकेश पाठक ने आने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी मनीष पांडे एवं जीतेंद्र तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुसुम चंद्र ने किया। इस अवसर पर रोटरी डॉ. शशिकांत दीक्षित रोटरी डॉ. एमके गुप्ता रोटरी विजय नरूला रोटरी मुदित अग्रवाल रोटरी सुनील पारिख रोटरी आशीष केशरी रोटरी डॉ प्रीति अग्रवाल रोटरी केतन मानी अरोड़ा रोटरी अजय केजरीवाल तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी क्लब के मीडिया डायरेक्टर अमित उपाध्याय ने दी।
Previous Articleउत्तर में वे लोग भगवान परशुराम एवं दक्षिण में महर्षि अगस्त्य को प्रवर्तक देवता के रूप में पूजते है-डॉ. एस. महेश
Next Article साध्वी पूर्णाम्बा बनीं वाराणसी की गो सांसद्
Related Posts
Add A Comment