भारत सरकार के एमइसएमई मंत्रालय, नोडल संस्था राष्ट्रीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद्, तकनीकी संस्था एस ऍफ़ कंसलटेंट, संस्था परिवर्तन समाज विकास समिति एवं यू.एस.एस.फाउंडेशन के सम्मिलित सहयोग से आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं में जागरूकता आ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शशि शंकर पटेल ने बताया कि, महिलाओं में उद्यमिता की भावनाएं जगी हैं। महिलाएं अब रोजगार के लिए, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में संपूर्ण भागीदारी दे रही हैं। बयालीस दिवसीय चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं में हथकरघा उद्योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है। महिलाएं लघु व कुटीर उद्योग में अपनी रुचि रखने लगी है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे कलाकारों को नए और सुंदर उत्पादों के नए विचारों और नवाचारों से परिचित करा रहा है। जिससे उनके उत्पादन को आकर्षक और बेहतर बनाने में मदद मिल रही है। भारत सरकार की लगातार पहल है कि, लघु उद्योग को बढ़ाना। लघु उद्योग समाज की एक महत्वपूर्ण इकाई है। जिनके सहयोग से समाज को व्यवस्थित किया जा सकता है। लघु उद्योग का राष्ट्र के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होता है। इस सेवा समर्पित जागरूकता कार्यक्रम में संदीप मिश्रा, प्रदीप सोनी, सीए रितेश बाजोरिया, ई. रवि शंकर पटेल, दीपचंद, शुभम कुमार, संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment

