हापुड़ (मनीष कुमार) सपा कैंप कार्यालय हापुड़ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संतुष्टि पर प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक द्वारा रागिव चौधरी को जिलाध्यक्ष मजदूर सभा हापुड़ अफजल सैफी को प्रदेश सचिव मजदूर सभा बनाए जाने पर नियुक्ति पत्र दिए गए तथा दोनों पदाधिकारी का स्वागत किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को वह पूर्ण रूप से निभाएंगे वहीं इस अवसर पर प्रदेश सचिव ने कहा कि जिले में समाजवादी पार्टी का विस्तार हो रहा है 2027 समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का वर्ष होगा इस अवसर पर जनपद के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे इस अवसर पर जिला महासचिव मोहम्मद बिलाल एडवोकेट पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह तोमर पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय यादव पूर्व चेयरमैन गफ्फार खां पूर्ण नगर अध्यक्ष यदि ईलाही कुरैशी पूर्व नगर अध्यक्ष हसीन चौधरी दिनेश तोमर शालू जौहरी प्रदेश सचिव महिला सभा बिलाल कुरेशी इकबाल गाजी श्याम सुंदर भुर्जी वाहिद चौधरी मशहूर सलमानी यूनुस चौधरी रिजवान चौधरी मुशीर सभासद नाजिम चौधरी आमिर चौधरी आदि लोग रहें उपस्थित
सपा कैंप कार्यालय पर अफजल सैफी प्रदेश सचिव मजदूर सभा रागिव चौधरी जिलाध्यक्ष मजदूर सभा बनने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
Related Posts
Add A Comment