वाराणसी: कबीर चौरा से लहुरावीर मार्ग पर नागरी नाटक मंडली प्रेक्षागृह के सामने की सड़क लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो के लापरवाही के कारण सड़क फिर धंस गई। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के के सिंह एवं अधिक्षण अभियंता ए० के सिंह को फोन कर बताया कि कबीर चौरा लहुरावीर मार्ग पिपलानी कटरा के समीप छः बार सड़क धंस चुकी है मगर अब तक स्थाई समाधान न निकलने के कारण रोजाना यात्रीओ से भरी इआटो रिक्शा धंसी सड़क के गड्डे मे पलटने के कारण आमजन घायल हो रहे है। सपा नेता विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो से कहा कि धंसी सड़क का स्थाई समाधान निकालकर जल्द दुरूस्त नही किया गया तो सपाई जिलाधिकारी से मुलाकात कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो की शिकायत दर्ज कराऐगे।