Varanasi: आगामी चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की भूमिका को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे के आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट किए व उन्हें अंगवस्त्र भेंट किये वही सपा के महानगर अध्यक्ष ने अपने आवास पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किये|
शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रो में चुनाव को समन्वय की चर्चा हुई।दोनों अध्यक्षद्वय दोनों दलों के वरिष्ट नेताओ,कार्यकर्ताओं नेताओ जनप्रतिनिधियों ,पूर्व जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे व विधानसभा वार ,वार्ड वार ,बूथ वार प्रचार – प्रसार अन्य कार्यक्रमो का क्रियान्वयन करेंगे।
मुलाकात के पश्चात कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की हम सब इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए संकल्पित है दोनों दल आपसी प्रेम ,भाईचारा ,तालमेल के साथ कार्य करेंगे।हम लोग मिलकर विधानसभा वार जिम्मेदारी तय करेंगे।दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ,नेताओ ,जनप्रतिनिधियों ,पूर्व जनप्रतिनिधियों के तालमेल के साथ हम लोग चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से इस बार परिवर्तन होगा तीनो शहरी विधानसभा क्षेत्रों में कैंट ,उत्तरी ,दक्षिणी में संयुक्त कार्यकर्ता समागम होगा जिसमें दोनों दल के प्रादेशिक नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व हिस्सा लेगी।कांग्रेस – सपा का एक – एक कार्यकर्ता मजबूती से खड़े है।जनता का आशीर्वाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के साथ है।
साथ ही आगे की कड़ी में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की…मोदी जी को व उनके तथाकथित मोदी के परिवार को अब काशी से डर सताने लगा है इसलिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय जी के खिलाफ झूठा प्रचार नकारात्मक खबर फैलाया गया।इससे यह स्पष्ट है की भाजपा डर गई है।जनमुद्दों से भाजपा भाग रही है अजय राय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है व मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गाँधी के सिपाही है वह मजबूती के साथ जनविरोधी ताकतों से लड़ रहे है जनमुद्दों पर सँघर्ष कर रहे है उनके साथ एक – एक कार्यकर्ता खड़ा है इस बार मोदी के मंसूबो पर पानी फिरेगा चाहे कितना भी भ्रामक प्रचार भाजपा करे इस बार काशी में परिवर्तन तय है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के साथ महानगर उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता,अल्पसंख्यक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद डोडे,चंचल शर्मा,किशन यादव,समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

