(हापुड़) विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया और उससे संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए गांव-दतेड़ी में मलेरिया से बचाव व उन्मूलन’ विषय पर स्वास्थ्य वार्ता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसका उद्देश्य मलेरिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का प्रसार करना था
सरस्वती इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साईसेस (SIMS) में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष (HOD) (ब्रिगेडियर) डॉ. विनीत रस्तोगी के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर चर्चा का आयोजन किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. अविराज सहायक प्रोफेसर ने किया और डॉ. ए. रेवंत कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शीतल दधीच सहायक प्रोफेसर और रेजिडेंट डॉ. विकार अहमद और डॉ. पल्लवी ने सहयोग किया। इसका उद्देश्य छात्रों और समुदाय के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से मलेरिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना था कार्यक्रम की मेजबानी सहायक प्रोफेसर डॉ. अविराज द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक प्रबंधन एवं सुचारू प्रवाह सुनिश्चित किया।
स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी
डॉ. अविराज (सहायक प्रोफेसर) द्वारा मलेरिया के बारे में मुख्य तथ्यों की जानकारी दी गयी जिसमें मलेरिया के लक्षण और संकेत, जोखिम कारक संचरण के तरीके और निदान के तरीके के बारे में बताया डॉ. पल्लवी (जूनियर रेजिडेंट) द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीतियों के बारे में बताया गया डॉ. विकार अहमद (जूनियर रेजिडेंट) द्वारा मलेरिया के लिए समय पर निदान और उपचार के बारे में बताया गया उक्त कार्यक्रम में परस्पर संवाद एवं सूचनात्मक जानकारी से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह आयोजन दतेड़ी गांव में बेहतर सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बन गया। डॉ. (ब्रिगेडियर) विनीत रस्तोगी और समर्पित संकाय एवं इंटर्न डॉ. प्रियांशु, डॉ. विधि, डॉ. श्रेया चोटानी, डॉ. अक्षित, डॉ. चिराग, डॉ. विशेष राघव आदि के नेतृत्व में सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा सुनिश्चित किया कि अभियान प्रभावशाली और शिक्षाप्रद हो। एमबीबीएस छात्रों की सक्रिय भागीदारी और समुदाय में आयोजित कार्यक्रमों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सेवा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. जे. रामाचन्द्रन वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, जी.एम. एन. वर्धराजन, प्रधानाचार्या डा. बरखा गुप्ता, सीनियर एडवाईजर (ब्रिगेडियर डॉ. आर. के. सहगल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश भाटिया, डॉयरेक्टर श्री आर. दत्त, द्वारा समस्त सामुदायिक चिकित्सा विभाग, संकाय, छात्रों एवं उपस्थित अन्य गणों को बधाई एवं शभुकामनाऐ दी गयी।
Related Posts
Add A Comment

