हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SIMS) ने भारतीय निवारक और सामाजिक चिकित्सा संघ के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर दिनांक 07 अप्रैल, 2025 मेडिकल कॉलेजों के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी का सफलतापूर्वक आयोजन किया यह संपूर्ण कार्यक्रम को सामुदायिक चिकित्सा के प्रोफेसर और एच.ओ.डी. ब्रिगेडियर डॉ० विनीत रस्तोगी के कुशल मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ ए रेवंत कुमार द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर डॉ० आर०के० सहगल, वरिष्ठ सलाहकार एवं विशिष्ट अतिथि, डॉ संजीव डिमरी, कार्यवाहक डीन और प्राचार्य द्वारा विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभिक दौर दिनांक 02 अप्रैल 2025 एवं अंतिम दौर का आयोजन दिनांक 07 अप्रैल 2025 किया गया, जिसमें 61 टीमों (प्रत्येक में 3 मेडिकल छात्र) ने शीर्ष 4 टीमों में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की इस प्रश्नोत्तरी में 550 से अधिक एम.बी.बी.एस के छात्रों और संकाय ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हर्षिता वर्मा न्यासा गोयल और श नितिश अरोडा (2023 बैच) के विजेता बने और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संस्थान का प्रतिनिधित्व किया उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए डॉ शीतल, विनय, वंदना, श्री अविराज और शुभम की सामुदायिक चिकित्सा टीम ने अथक प्रयास किया। इस कार्यक्रम ने सामुदायिक सेवा के लिए भारतीय मेडिकल स्नातकों को प्रशिक्षित करने के लिए SIMS की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन द्वारा विजेता टीम के छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी इस अवसर पर संस्थान के सीनियर एडवाईर आर०के० सहगल, डायरेक्टर आर० दत्त, संजीव डिमरी एवं संस्थान के अन्य स्टॉफ मैम्बर एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें